1,941 total views
शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद बढ़ेडी राजपूतान लक्सर रोड़ पर नरसिम्हा नन्द का पुतला दहन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद बढ़ेडी राजपूतान लक्सर रोड़ पर राव बाबर वह AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के नेतृत्व में नरसिम्हा नन्द का पुतला दहन किया गया।
राव बाबर ने कहा जो नरसिम्हा नन्द ने हरिद्वार में मुस्लिमो को टारगेट किया है वह बर्दाश्त नही किया जायेगा बाबर ने कहा कि ये नरसिम्हा नन्द जैसे लोग देश का माहौल खराब करना चाहता है उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।वही गुलफाम राजपूत भट्टी ने कहा कि नरसिम्हा नन्द जैसे चन्द लोग देश के हिंदु मुस्लिम भाईचारे के माहौल को खराब करना चाहते है गुलफाम ने कहा कि ये नरसिम्हा नन्द जैसे लोग कोरोना काल मे कहा थे जब हरिद्वार जिले में मुस्लिम भाईयो ने हिंदू भाई का अंतिम संस्कार किया था। और हिंदू भाई मुस्लिमो की मदद कर रहे थे ये हिंदु मुस्लिम भाईचारे की मिसाल हरिद्वार में ही नहीं पूरे देश में देखने को मिला था ये नरसिम्हा नन्द को नही दिखाई दिया था।
वही डॉक्टर नय्यर काजमी ने कहा कि मुझे ओवैसी साहब का फोन आया और कहा कि ये हरिद्वार में क्या होरहा है जो देश का माहौल खराब कर रहे है और मुस्लिमो के खिलाफ अनाप शनाप बोला जा रहा है वह महौल खराब किया जारहा है उनके खिलाफ थाने में जाकर तेहरीर दो।नय्यर काजमी ने कहा कि एक पाखण्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को कहा कि में अगर सांसद होता तो उनके सीने में 6 गोली उतार देता चाहे मुझे गोडसे ही क्यों न कहा जाता। काजमी ने कहा कि कांग्रेस के विधायको ने कुछ नही किया लेकिन वे हमारे प्रधानमंत्री थे इसलिए हम उनके भी समर्थन में है।इस मौके पर राव बाबर कलियर विधानसभा अध्यक्ष,गुलफाम भट्टी रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष,माजिद,मुन्तजिर मजाहिर,सहजाद,नवाब संगठन मंत्री,नवाब अन्सांरी,साकिब,आलिशान,नवीन कुमार बाल्मीकि,मेहरबान कुरैशी,भूरा,सलमान, आदि शामिल रहे।