6,619 total views
पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी में जलस्तर बढ़ा,एसडीआरएफ और जल पुलिस के सहयोग से 150 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
लक्सर। पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही मुसलाधार वारिश ने मैदानी इलाको में आफत मचाना शुरू कर दिया है बारिश से गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आगई। खेती करने वाले डेढ़ सो लोग बाढ़ में फसे हुए हैं।150 लोगो के बाढ़ में फस जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया एसडीआरएफ ने चार घण्टे की मशक्कत के बाद सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकला।
बतादे कि लक्सर उप जिलाधिकारी को सूचना मिली के खानपुर के बालावाली क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा नदी के दो धाराओं के बीच में प्लेज की खेती कर रहे कुछ लोग और उनके जानवर फंस गए हैं। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिस कारण उन्हें रेस्क्यू कर निकाला जाना आवश्यक है। सूचना प्राप्त होते ही कार्यवाही करते हुए आपदा कंट्रोल रूम हरिद्वार, पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार तथा पुलिस कंट्रोल रूम रूड़की को सूचना दी गई। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को फोर्स नाव व राफ्ट के साथ मौके पर भेजा गया। अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड रुड़की गंगनहर उत्तर प्रदेश को भी नदी का जलस्तर बढ़ने की सूचना देते हुए गंगा नदी के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचित किया गया। कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ और जल पुलिस के सहयोग से लगभग 150 से अधिक लोगों को और उनके छोटे जानवरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। सभी लोग उत्तर प्रदेश के निवासी हैं जहां यह फंसे हुए थे उसका अधिकांश क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा के अंतर्गत है।