898 total views
खाईबाड़ी जुआ सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने पर चलने से स्थानीय पुलिस की बल्ले बल्ले।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में नही रुक रहा खाईबाड़ी जुआ सट्टे का अवैध कारोबार खाईबाड़ी कराने वाले लोगों का सुरक्षित स्थान बना कलियर क्षेत्र जो युवा पीढ़ी के लिए है खतरनाक। आपको बता दें कि कलियर थाना क्षेत्र में पुल पार चाय की दुकानों पर सट्टे का कारोबार जोरों पर चल रहा है कलियर के आसपास क्षेत्र से भी लोग आकर सट्टा जुआ खाईबाड़ी का कारोबार करते हैं पुलिस इन पर कोई कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है। दरगाह क्षेत्र के रैन बसेरे में वह पुलपार इस समय जुआ सट्टा खाईबाड़ी का कारोबार बे रोक टोक जोरों पर चल रहा है। जोकि कलियर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कहना है की कलियर थाना पुलिस छोटे-मोटे सटयारो पर ही कार्यवाही करती है बड़े माफियाओं पर पुलिस कार्यवाही नहीं करती। सूत्रों की माने तो बड़े खाईबाड़ी वह जुआ सट्टे माफिया से पुलिस को खर्चा पानी मिलता है जिससे पुलिस इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम साबित होती है।पुलिस कार्रवाई अगर करती भी है तो छोटे-मोटे सटोरियो पर कार्रवाई होती है बड़े माफिया तो खुलेआम बच जाते है। कलियर चाय की दुकानों पर आजकल सट्टा जुआ खाईबाड़ी का धंधे को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है जोकि सभी क्षेत्र के लोगो वह पुलिस की नजरों में भी है लेकिन ना जाने क्यों इनके खिलाफ कलियर पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं करती यह तो कलियर थाना पुलिस ही जाने लेकिन खुलेआम जूआ सट्टा खाईबाड़ी का कारोबार होना तो पुलिस पर सवालिया निशान जरूर खड़ा करता है।