494 total views
स्थानीय कार्यकर्ताओ को पार्टी ने किया दरकिनार,पैराशूट प्रत्याशी गोल्ड डिग्गर के सहारे विधानसभा पहुचने के देख रहा सपना
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। जैसे जैसे मतदान की तारीख पास आती जा रही हैं सभी पार्टी के प्रत्याशियों और उम्मीदवारों ने चुनाव को लेकर अपनी अपनी ताकते झोंकनी शुरू कर दी हैं। हर पार्टी के प्रत्यशी अपनी जीत का दम भी भर रहे हैं। वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्यशी लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। लेकिन जनता इस बार किस के सर पर जीत का ताज सजाएगीं इसका फैसला 10 मार्च को हो जाएगा। अगर बात की जाये पिरान कलियर विधानसभा की कांग्रेस और बीजेपी बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही हैं। पूर्व में भी पिरान कलियर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी ही टक्कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी से विधायक फुरकान अहमद ने दो बार इस सीट अपनी जीत दर्ज की हैं लेकिन इस बार उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में आई आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में 70 विधानसभाओं में अपने प्रत्यशी उतार रही हैं। सभी प्रत्यशी अपनी अपनी जीत का दम भरते नज़र आ रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। क्योंकि पिरान कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम भी अपनी जीत का सपना सजाए क्षेत्र की जनता को रिझाने का काम कर रहे हैं। लेकिन आप पार्टी के पैराशूट प्रत्यशी जनता के दिल में अपनी जगह बनाने में पूरी तरह नाकाम होता देख अब गोल्ड डिग्गर का सहारा ले रहे हैं। और किस तरह जानता को रिझाया जाए इस के लिए पैराशूट प्रत्याशी ने अपनी साथ चुनाव प्रचार प्रसार के लिए गोल्ड डिग्गर को हायर कर अपने साथ लेकर विधानसभा में चल रहा है। पैराशूट प्रत्याशी गोल्ड डिग्गर के सहारे अपनी जीत की नैया पार लगाने के जुगाड़ में लगा हुआ हैं पैराशूट प्रत्याशी को विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए जब कार्यकर्ता नहीं मिले तो प्रत्याशी ने अपनी जीत के लिए गोल्ड डिग्गर का सहारा लेना ही सही समझा। और बिना जनाधार वह बाहरी प्रत्याशी पर जनता विश्वास कर पाएगी या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। क्योंकि आप पार्टी के लिए लंबे समय से कलियर क्षेत्र में पार्टी के लिए काम रहें कार्यकर्ता को पार्टी ने दरकिनार कर पैराशूट प्रत्याशी पर अपना दाव खेला है। लंबे समय से क्षेत्र में काम कर रहे कार्यकर्ता को पार्टी ने क्यों दरकिनार किया है क्या आप पार्टी को स्थानीय प्रत्यशी पर विश्वास करना सही नहीं समझा हैं।