2,397 total views
दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादीमो का आतंक, कार्यवाहक प्रबंधक शफीक अहमद आखिर कार्रवाई क्यों नही करते।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
पिरान कलियर। दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादीमो का जायरिनो से अवैध उगाही कर दरगाह को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचना तो दरगाह कार्यवाहक प्रबंधक सफीक अहमद पर भी सवाल खड़ा करता है। की दरगाह प्रबंधक इन फर्जी खादिमो के ऊपर लगाम क्यों नहीं लगा पाते या इनके खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही क्यों नहीं कराते। सूत्रों की माने तो दरगाह प्रबंधक की मिलीभगत से ही यह फर्जी खादिम दरगाह साबिर पाक के आस्ताने पर खड़े होकर जायरिनो से अवैध उगाही करते हैं जिसका हिस्सा दरगाह प्रबंधक तक भी पहुंचता हो। क्योंकि दरगाह की देख रेख दरगाह प्रबंधक की होती है और अगर वही प्रबंधक दरगाह की आय को लुटवाने में लग जाए तो ऐसे प्रबंधक का दरगाह में क्या फायदा। वक्फ बोर्ड प्रबंधक को हजारों रुपए सेलरी इसीलिए देते हैं कि वह दरगाह की देख रेख वह दरगाह की आए को कोई नुकसान ना पहुंचाएं उसका खयाल रख्खे इसीलिए शासन द्वारा दरगाह प्रबंधक की नियुक्ति की हुई है। लेकिन दरगाह प्रबंधक दरगाह की देख रेख की बजाए दरगाह में अवैध उगाही करने वाले फर्जी खादिम पर भी लगाम नहीं लगा सकते तो ऐसे दरगाह प्रबंधक का क्या फायदा। इससे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि दरगाह में कितनी अनिमीत्तीय चल रही होगी जोकि दरगाह प्रबंधक को शक के घेरे में खड़ा करती है क्या दरगाह प्रबंधक को इसीलिए नियुक्त कराया जाता है कि वह दरगाह की आय को लूटता देखता रहे और लूटने वालो के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई भी ना करें।