354 total views
पुलिस की कार्रवाई से फर्जी खादिमो में मचा हड़कंप, दरगाह में जायरिनो से अवैध उगाही करते हुए दो पकड़े।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
पिरान कलियर। ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल के निर्देश के बाद कलियर पुलिस किबकार्रवाई से फर्जी खादीमो में मची अफरा-तफरी। दो फर्जी खादीमो को दरगाह के अंदर से थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने रंगे हाथों पकड़कर थाने ले गए।आपको बता दें की कलियर दरगाह साबिर पाक में नौचंदी जुमेरात के दिन जायरिनो के ज्यादा आने पर फर्जी खादिम द्वारा जायरिनो से प्रसाद के नाम पर अवैध उगाही की जाती है। जिससे दरगाह को लाखों रुपए का नुकसान होता है लेकिन दरगाह प्रबंधन तंत्र इन फर्जी खादीमो पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता इसलिए इन फर्जी खादीमो के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और भोले भाले जायरिनो को बहला-फुसलाकर उनसे अवैध उगाही करते हैं जिससे फर्जी खादीमो की जेब भर जाती है और दरगाह को लाखों रुपए का नुकसान होता है जो पैसा दरगाह की दानपात्र में जाना चाहिए वह पैसा फर्जी खादीमो की जेबों में जाता है जिससे फर्जी खादीमो के हौसले बुलंद है। आपको बता दें कि दरगाह में कर्मचारियों की भी कमी नहीं है और दरगाह में कर्मचारियों वह पीआरडी जवानों की तैनाती होने के बावजूद भी यह फर्जी खादिम बाज नहीं आते लेकिन एक सवाल दरगाह कर्मचारियों पर भी उठता है कि जब वह दरगाह के अंदर ड्यूटी करते हैं और उसी समय फर्जी खादिम दरगाह के अंदर आकर खड़े होते हैं तो वह दरगाह कर्मचारी अपने आला अधिकारी या क्षेत्रय पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं देते इसलिए दरगाह कर्मचारियों पर भी सवालिया चिन्ह लगना लाजमी है। क्या यह है फर्जी खादिम दरगाह कर्मचारियों की मिलीभगत से ही दरगाह के अंदर खड़े होकर जायरिनो से अवैध उगाही करते हैं यह तो जांच के बाद पता चलेगा। ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल ने बताया कि कलियर थाना पुलिस को फर्जी खादिमो के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए गये है।