
478 total views
विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही,लोगों की जान पर पड़ सकती हैं भारी हो सकता है बड़ा हादसा
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड रुड़की की लापरवाही के कारण लकड़ी के डंडों पर झूलते केबिल की वजह से कई बार खेलते हुए बच्चो के करंट लग चुका है जिसकी शिकायत कई बार एस डी ओ हिमालय विधुत केंद्र रुड़की पर की गई लेकिन विभाग या उसके किसी भी अधिकारी के कानों पर आज तक जूं नही रेंगी।
उल्लेखनीय है कि लक्सर रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने स्थित कॉलोनी में विधुत वितरण खण्ड रुड़की द्वारा कॉलोनी में अस्थाई विधुत कनेक्शन दिए हुए है। यह विधुत कनेक्शन विभाग द्वारा 2 माह के लिये दिए जाते है लेकिन पिछले चार-पांच वर्षों से यह कनेक्शन विभाग की लापरवाही के कारण आज तक अस्थाई ही चल रहे है। कॉलोनी के लोगो द्वारा बताया गया कि उन्होंने विभाग जेई ओर एसडीओ से कई बार आग्रह किया कि वह उनके अस्थाई कनेक्शनो को स्थाई कर दे ताकि उन पर पड़ रहा अस्थाई कनेक्शन की बिजली दरों का भार कम हो सके लेकिन विभाग के अधिकारी आज तक उनके अस्थाई कनेक्शनों को स्थाई नही कर रहे है। कॉलोनी के लोगो ने बताया कि उन्हें अपने घरों तक बिजली लाने के लिये करीब 150 मीटर लंबे केबिल डालना पड़ रहा हैं। इतना ही नही केबिल लम्बा होने के कारण अक्सर केबिल टूट जाते है जिस कारण कुछ महीने पूर्व एक छोटे बच्चे के करंट लग गया था वह तो गनीमत रही कि राह से गुजर रहे एक व्यक्ति ने समय रहते केबिल को डंडे से हटाकर बच्चे को बचा लिया था। वर्तमान में केबिल पुराने होने व नीचे लटके होने के कारण कमजोर और कई जगह से नंगे साफ दिखाई देते है जिससे आये दिन किसी अप्रिय घटना का भय बना रहता है। विभाग की इस लापरवाही के कारण कॉलोनीवासियों में रोष व्याप्त है। इस बाबत जब एसडीओ अरशद से अस्थाई कनेक्शन को स्थाई न करने के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि अस्थाई कनेक्शन 2 माह के लिये दिए जा सकते है अगर अस्थाई कनेक्शन चार -पांच वर्षों से चल रहे है तो वह गलत है। वंही जब उनसे पूछा गया कि उक्त कॉलोनी में कब तक विधुत लाइन डाली जाएगी तो वह इस बात पर चुप्पी साध गए। वंही इस कालोनी के एक व्यक्ति ने 5 माह से कनेक्शन अपनी पत्नी के नाम से अप्लाई किया हुवा है लेकिन उसे आज तक कनेक्शन नही दिया गया उल्टे पूरी कालोनी में लाइन खिंचवाने का उसे 33 हजार रुपए एस्टीमेट बना कर थमा दिया गया। नाम न छापने पर उन्होंने बताया कि कनेक्शन लेने के लिये वह जेई से लेकर उप महाप्रबंधक रुड़की के कई चक्कर काट चुका है इतना ही नही यूपीसीएल के शिकायत नम्बर 1912 तक पर कनेक्शन न दिए जाने की शिकायत की देहरादून शिकायत कार्यलय पर तैनात सुपरवाइजर शिवम ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि रुड़की के अधिकारी ही इस समस्या का समाधान कर सकते है हम नही।