601 total views
संधिगत बुखार की चपेट में 70 से अधिक ग्रामीण,19 में डेंगू की पुष्टि स्वस्थ्य विभाग की टीम सोइ कुम्भकर्ण की नींद।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की।कोरोना का प्रकोप कम होते ही अब डेंगू का डर लोंगो को सता रहा हैं रूड़की के लंढोरा क्षेत्र के गाधारौना गांव में सन्दिग्ध बुखार और डेंगू ने अपने पैर पसार लिए है। गाधारोना गांव में 70 से अधिक ग्रामीण सन्दिग्ध बुखार की चपेट में आय।वह 19 मरीज डेंगू से पीडीत हैं जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ हैं। वही गांव में जाकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। वही ग्रामीणों का कहना हैं कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जांच करने पहुची थी। जिसमे 19 लोगो में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है स्वास्थ्य विभाग कि टीम का अभियान कागजों में चल रहा है। नगर से लेकर देहात तक मच्छर आतंक फैला हुआ है। और संक्रमण बीमारियां रोकने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किया जारहा हैं।क्षेत्र में कीटनाशक दवाई का छिड़काव तक नहीं हो रहा है। कोरोना काल को छोड़कर क्षेत्र में बरसात के बाद डेंगू और मलेरिया के साथ ही सन्दिग्ध बुखार कहर बरपा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में आकर लोगो की जांच करेगी तो डेंगू के मरीज निकलेंगे। फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब स्वास्थ्य विभाग की टीम कुम्भकर्ण की नींद से जागती है और गांव में कब आएगी वह ग्रामीणों की जांच करेगी यहतो आने वाला समय ही बतायगा। लेकिन ग्रामीण डेंगू जैसे खतरनाक बुखार के प्रकोप से दहशत में हैं।