412 total views
देहरादून ऋषिकेश मार्ग को जोड़ने वाला जाखन नदी पर बना पुल बीच से थरथराकर कर टूट तीन वाहन फसे।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना: 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला।तीन दिन से लगातार हो रही पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण रानीपोखरी जाखन नदी पर बना पुल बीच से टूट कर नधी में बह गया है पुल के बह जाने से देहरादून से ऋषिकेश जाने वाला ट्रैफिक बाधित हो चुका है। घटना की जानकारी मिलते ही शासन प्रशासन से जुड़े लोग घटनास्थ पर पहुंचे और वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में जुटे हैं हालांकि इस प्रकार से पुल के टूट जाने से कई लोग सरकार की ढीली ढाली व्यवस्था पर कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं जिस पर यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल का कहना है कि यहा फूल 60 साल पुराना है जिसे बनाने की सरकार से कई बार मांग भी की जा चुकी है बावजूद उसके पुल नहीं बन पाया स्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीएम आर राजेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि देहरादून से ऋषिकेश जाने वाले लोग देहरादून हरिद्वार नेशनल हाईवे से नेपाली फार्म होते हुए जा सकते हैं साथ ही पूर्व राज्य मंत्री करण बोहरा ने जल्द ही पुल बनाने और वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही है