1,124 total views
दरगाह प्रशासन सोता रहा कुंभकरण कि नीद,कर्मचारी ने देर रात करादी बाहरी व्यक्तियों को दरगाह में हजारी,वही पूरा प्रकरण पहुंचा ज्वाइन मजिस्ट्रेट के संज्ञान में।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के कर्मचारी आए दिन चर्चा में रहते है चाहे भ्रष्टाचार का मामला हो चाहे कर्मचारियों की मिलीभगत का मामला हो। दरगाह के कर्मचारियों द्वारा रात तकरिबन 2 बजे दरगाह साबिर पाक में खिदमत ए खास की जाती है। दरगाह के कर्मचारियों द्वारा दरगाह प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर लोगों को खिदमत में ले जाने के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं।वही सूत्रों की माने तो बुधवार की रात को दरगाह साबिर पाक में तकरिबन रात 2 बजे की खिदमत में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी कुछ बाहरी लोगों को खिदमत में ले गए और दरगाह साबिर पाक में हाजिरी करा कर चादर पोशी कराई गई।सूत्रों ने बताया कि दरगाह कर्मचारी ने बाहरी लोगों से दरगाह में हाजिरी वे चादर पोशी कराने की एवाज में मोटी अवैध वसूली भी की गई है। दरगाह प्रशासन ने दरगाह में खिदमत करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया हुआ है और दरगाह प्रशासन ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि कोई भी बाहरी व्यक्ति दरगाह में रात के समय खिदमत के टाइम नहीं जा सकता लेकिन दरगाह प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा कर दरगाह कर्मचारी अपनी जेब गरम करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार दरगाह साबिर पाक में बाहर से आए जारीनो की हाजरी करा कर दरगाह के नियम को तो थोड़ा ही है वही दरगाह की आय को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अगर दरगाह कर्मचारी या कोई बाहरी वयक्ति लगभग 2:00 के करीब दरगाह में एंट्री कर सकता है तो दरगाह में रखी गुल्लक को के साथ भी छेड़छाड़ कर सकता है इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता। सवाल यह है कि दरगाह प्रबंधन ने जब बाहरी व्यक्तियों पर रोक लगा रखी है तो किसके आदेश पर दरगाह कर्मचारी ने बाहरी व्यक्तियों को रात 2 बजे खिदमाते ख़ास में जाने की इजाजत दी वही कुछ दिन पहले दरगाह साबिर पाक के गेट से चांदी की परत वह कीमती पत्थर भी चोरी हुए थे अब यह चोरी किसने की है इसका भी आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।अगर बीती रात्रि की सीसीटीवी फुटेज चेक कराई जाए तो और वहां वाकई किसी बाहरी आदमी की एंट्री यकीनन हुई है तो ओर जिसने यह एंट्री कराई है वही चोरी का राज भी खोल सकता है की दरगाह के गेट से चांदी की परत वह कीमती पत्थर किस ने चोरी किए थे।वही इस मामले में ज्वाइन मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनाव शाह का कहना है की दरगाह के सीसी टीवी कैमरो की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।