438 total views
कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में युवा वैक्सीनेशन करा कर निभा रहे भागीदारी
रिपोर्ट: सोनू राजपूत 24 पब्लिक न्यूज़
हरिद्वार। सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आने वाले कोविड गाइड लाइन के प्रति बेहद सजग दिखाई दे रहे हैं केंद्र पर वैक्सीनेशन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और लोगों का बहुत ही अच्छा सहयोग मिल रहा है कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में लोग वैक्सीनेशन करा कर खूब भागीदारी निभा रहे हैं। रविवार को मैक्स हॉस्पिटल देहरादून द्वारा हरिद्वार के नेहरू युवा केंद्र में चल रहे में वैक्सीनेशन कैंम्प के दौरान लोगों में खूब उत्साह देखा गया। 18 प्लस आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान हजारों लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला। मैक्स हॉस्पिटल के मैनेजर नितिन शर्मा ने बताया की कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग वालों में काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा वैक्सीनेशन के लिए सुबह से ही नेहरू युवा केंद्र पर लाइन लगनी शुरू हो गई थी। शाम छह बजे तक वैक्सीनेशन किया जा रहा है। हमारे केंद्र पर 500 से 600 को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया की हमारे केंद्र पर वैक्सीनेशन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और लोगों का बहुत ही अच्छा सहयोग मिल रहा है। नितिन शर्मा ने बताया की उनके सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आने वाले कोविड गाइड लाइन के प्रति बेहद सजग दिखाई दिए। स्वयं ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए वैक्सीन लगवा रहे हैं। नितिन शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए कुछ युवा ऐसे भी आ रहे हैं, जिनको बुखार है। ऐसे युवाओं को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है।