773 total views
आम आदमी पार्टी ने किया शेरगढ़ स्थित जूनियर हाई स्कूल की जर्जर बिल्डिंग का निरीक्षण।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना: 24 पब्लिक न्यूज
डोईवाला।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शेरगढ़ स्थित जूनियर हाई स्कूल की जर्जर एवं क्षतिग्रस्त बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया।बता दे की वर्ष 2017 में इसी जर्जर और क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की हालत की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया परंतु उसमें भी काफी हानि दे गया, इस दुर्घटना में एक बालक के ऊपर अचानक छत का प्लास्टर गिर गया और वो घायल हो गया। उस काम उम्र के बालक को काफी चोट आई और उसको परेशानी का सामना उठाना पड़ा गनीमत यह रही कि उस हादसे में उसकी जान बच गई।2017 में हुए इतने बड़े हादसे के बावजूद भी अभी तक शासन-प्रशासन एवं सरकार की आंखें बंद है। इसको देख कर लगता है की 4 वर्ष पूर्व जो हादसा हुआ वह सरकार एवं प्रशासन के लिए कोई मायने नहीं रखता। किसी विद्यार्थी या शिक्षक की जान सरकार एवं प्रशासन की नजरों में कोई मायने नहीं रखती तभी तो अब तक भी इस जर्जर और क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को सरकार द्वारा पुनर्निर्माण नहीं कराया गया। जो कि साफ दर्शाता है कि शासन प्रशासन एवं सरकार द्वारा बड़ी लापरवाही को अंजाम दिया जा रहा है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंसारी जी ने बताया कि जुलाई 2020 में उनका यह ट्रांसफर हुआ था और जब वह यहां पहुंचे और विद्यालय की स्थिति देखी तो उन्होंने अन्य शिक्षकों से विद्यालय की स्थिति और सुधार से संबंधित वार्ता की तो उन्हें पता चला कि बिल्डिंग के पुनर्निर्माण के लिए पैसा मंजूर हो गया है लेकिन अभी तक फाइंड रिलीज नही हुए। उनकी जानकारी के मुताबिक बीते वित्त वर्ष में फंड रिलीज होना था परन्तु अब दिसंबर 2021 हो गया और फंड का कोई अता पता नहीं है।उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्थिति इतनी गंभीर है की विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए कक्षा के भीतर भी बिठाया नहीं जा सकता था। जिसके कारण उन्हें छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को बाहर ग्राउंड में बिठाना पड़ रहा है और भारी धूप में शिक्षा देनी पड़ रही है। जिससे कि विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही परेशान हैं।शिक्षिका पूनम पाठक ने बताया कि यह विद्यालय की बिल्डिंग बहुत पुरानी है इस बिल्डिंग का निर्माण सन 1989 में हुआ था और अभी बिल्डिंग काफी जर्जर स्थिति में हो गई है। जगह जगह से इस बिल्डिंग की छत का प्लास्टर गिरता जा रहा है जोकि एक बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है।उन्होंने बताया कि चुनाव के समय इस विद्यालय को पोलिंग बूथ की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है और उसकी इतनी खराब और जर्जर हालत को देखते हुए उन्होंने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि इसको पोलिंग बूथ ना बनाया जाए। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भी इस विद्यालय को पोलिंग बूथ मैं तो दिल किया जाएगा जो कि उसकी हालत को देखते हुए बिल्कुल भी सही नहीं है। क्योंकि पहले भी कई बार विद्यालय की छत का प्लास्टर अचानक गिरा है और ऐसे में अगर मतदान के समय ऐसा कोई हादसा हुआ की प्लास्टर या छत का टुकड़ा अचानक मतदाताओं या अधिकारियों पर गिर गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।अगर ऐसा हुआ तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार को उठानी पड़ेगी क्योंकि विद्यालय की तरफ से कई बार सरकार एवं शासन प्रशासन को इसकी मेरा जानकारी दी जा चुकी है और लिखित में भी इसके नवीकरण की मांग भी की जा चुकी है। परंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।आप प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्या ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की काफी समय से शिकायतें आ रही थी कि जूनियर हाई स्कूल शेरगढ़ की बिल्डिंग की हालत बहुत ही जर्जर हालत में है जिसके कारण बच्चों को विद्यालय जाने में अर्चन हो रही है और उन्हें हर वक्त खतरा रहता है की वह हादसे का शिकार ना हो जाए। उन्होंने सरकार के तत्कालीन मांग की है कि विद्यालय का नवीकरण किया जाए और नई बिल्डिंग के लिए फंड रिलीज किया जाए।इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय पाठक, सरदार प्यारा सिंह, आयशा खान, सावित्री देवी, मधुबाला विमला देवी, महिंद्र कौर, करनैल कौर, जीत कौर, जोगिंदरा सिंह, सरदार जसवीर सिंह, वकील खान, सरदार भजन सिंह, आदि मौजूद रहे।