
468 total views
पैराशूट प्रत्याशी लगातार क्षेत्र की जनता को लगा गुमराह करने में, नाबालिग बच्चों से आप का बढ़ा रहा कुनबा
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम अपना कुनबा बढ़ता बताकर क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने अच्छा तरीका निकाला है पैराशूट प्रत्याशी अपने साथ लेकर चल रहा लगभग आधा दर्जन लोग और नाबालिक बच्चों के सहारे अपनी नैय्या पार लगाने में लगा हुआ है।क्योंकि क्षेत्र की जनता ने पैराशूट प्रत्याशी को सिरे से नकार दिया है।
आपको बतादें की आम आदमी पार्टी के पिरान कलियर विधानसभा पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम आए दिन दो चार कार्यकर्ता क्षेत्र के गांव में ले जाकर और कुछ नाबालिक बच्चे इकट्ठे कर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर फ़ोटो डालकर अपना कुनबा बढ़ता दर्शा रहा है। लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आ रहे है क्योंकि पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम को जनता का साथ नहीं मिल रहा है जनता ने पैराशूट प्रत्याशी को सिरे से नकार दिया है। क्षेत्र की जनता ने तो पैराशूट प्रत्याशी की जमानत जब्त करने की बात तक कह दिया है क्षेत्र की जनता पैराशूट प्रत्याशी की घोषणाओं को भी चुनावी जुमला बता रही हैं। पैराशूट प्रत्याशी ने नाबालिक बच्चों को इकट्ठा कर भीड़ दिखाने की कोशिश कर अपना कुनबा बढ़ता बता रहा हैं। लेकिन क्षेत्र की जनता सब जानती है कि इस बाहरी प्रत्याशी को दूसरे क्षेत्र मैं आकर कैसे चुनाव जीत सकता है। क्योंकि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में अभी कोई जनाधार नही है और ना ही आप पैराशूट प्रत्याशी का कोई सपोर्टर नजर आ रहा है। पैराशूट प्रत्याशी कैसे चुनाव जीत पाएंगे जिसे क्षेत्र की जनता का साथ ना मिल रहा हो ऐसा प्रत्याशी आखिरी अपनी जीत का दम किस के सहारे भर रहा है।