
517 total views
पैराशूट प्रत्याशी का घोषित पत्र हवा हवाई,घोषणा पत्र में भी झूठे सपने दिखा रहा जनता को
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा से आप पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम ने अपना घोषणा पत्र जारी कर क्षेत्र की जनता को गुमराह कर सुहाने सपने दिखने में लगा हुआ है। पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम जनता को गुमराह करने के लिए हर रोज एक नया हथकंडा अपनाना नहीं छोड़ रहे हैं जिससे क्षेत्र की जनता उनके बहकावे में आ सके। पैराशूट प्रत्याशी ने अपने घोषणा पत्र में कलियर को भिखारी मुक्त करने की बात कही है। क्योंकि पैराशूट प्रत्याशी ने अपने घोषणा पत्र में इसका कोई उल्लेख नहीं किया कि भीख मांगने वाले लोगों को कहां रखेंगे और उनकी आजीविका चलाने की क्या व्यवस्था होंगी। न ही कोई ऐसी प्लानिंग अपने घोषणापत्र में दर्शाइए गयी है। पैराशूट प्रत्याशी ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली मॉडल भी नहीं दर्शाया है क्योंकि पैराशूट प्रत्याशी दिल्ली मॉडल का ढ़ोल जनता में बजाता घूम रहा है। दिल्ली को कितना भिखारी मुक्त किया गया है। क्योंकि दिल्ली जामा मस्जिद,दरगाह निज़ामुद्दीन,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में भिखारी भीख मांगते मिलेंगे। जब कि दिल्ली में आप की सरकार बने हुए लगभग 6-7 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक आप सरकार दिल्ली को भिखारी मुक्त नहीं कर पाई है तो पैराशूट प्रत्याशी कलियर को कैसे भिखारी मुक्त करेंगे। पैराशूट प्रत्याशी हर वर्ष एक हजार युवाओं को रोजगार देने की गारंटी ले रहे हैं पैराशूट प्रत्याशी ने घोषणा पत्र में यह भी नहीं बताया है कि दिल्ली में बेरोजगार युवाओं को अभी तक दिल्ली सरकार ने कितने बेरोजगार युवाओं को नौकरी रोजगार दे चुकी हैं। क्योंकि दिल्ली की बेरोजगारी दर उत्तराखंड से ज्यादा है दिल्ली की सड़कों पर बेरोजगार युवा रोजगार और नौकरी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। पैराशूट प्रत्याशी कलियर क्षेत्र की जनता को दिन में ही झूठे सपने दिखाने में लगा है कि अपनी विधायक निधि को सभी प्रधानों और जनता को सौपेंगे। पैराशूट प्रत्याशी ने यह भी नहीं बताया है कि दिल्ली में आप पार्टी के कितने विधायकों ने अपनी निधि जनता को सौंपी हैं। जो व्यक्ति अपना क्षेत्र छोड़कर दूसरी जगह आकर लाखों रुपये खर्च कर चुनाव लड़ रहा है वोह व्यक्ति अपनी निधि जनता को सीधा कैसे सौप सकता हैं। क्योंकि इतिहास में आज तक तो ऐसा नहीं हुआ है कि किसी विधायक ने जितने के बाद अपनी विधायक निधि जनता को सौंपी है। पैराशूट प्रत्याशी का यह घोषणा पत्र इस बात को भी दर्शाता है कि यह सिर्फ जनता को बरगलाने का चुनावी हथकंडा है। इस तरह की घोषणाएं सिर्फ हवाई साबित होती है धरातल पर आज तक कोई भी ऐसी घोषणा पूरी नहीं हुई। क्षेत्र की जनता को गुमराह करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है।