554 total views
सीएम ने किया वैक्सिनेशन का शुभारंभ,प्रदेश सरकार इस संकट के समय में जनता के साथ खड़ी है
संवाददाता: अबुबकर मकरानी 24 पब्लिक न्यूज़
हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे जहाँ उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज में चल रहे 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगो को वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन होगा और इस पूरे टीकाकरण अभियान में करीब 400 करोड़ का खर्चा आ रहा है और यह बेहद जरूरी है की कोरोना के रोकथाम के लिए प्रदेश का हर व्यक्ति टीकाकरण का हिस्सा बने, सरकार ने यह तय किया है की शहर से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक टीकाकरण के शिविर लगाए जाएंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के साथ खड़ी है और कोविड के बीच में आने वाली हर परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, इस दौरान सांसद अजय भट्ट कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और बंशीधर भगत भी मौजूद रहे ।