
606 total views
आस्था की नगरी में नशे का खुला खेल, पुलिस व ड्रग विभाग हुआ फेल
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। आस्था की नगरी पिरान कलियर में नशा तस्कर सक्रिय हैं जो पुलिस की नाक के नीचे इस काले कारोबार को बड़े पैमाने पर अंजाम दे रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में देश ही नहीं विदेशों से भी हजारो की संख्या में जायरीन अपनी मन्नते मुरादे लेकर पहुँचते हैं पर इस आस्था की नगरी को नशा कारोबारियों ने कलंकित कर दिया है। जँहा पर छोटे मासूम बच्चे भी इसकी लत में लिप्त होकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं पिरान कलियर में नशे का कारोबार मेडिकल स्टोर से लेकर कैराना की दुकानों और गेस्ट हाउसों में स्मैक चरस गांजा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। पर ड्रग विभाग व स्थानीय पुलिस इस कारोबार पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत वो स्थानीय पुलिस व ड्रग विभाग को लगातार कर चुके हैं लेकिन इन नशा तस्करो पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती दिखाई दे रही है नशे की लत से युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर खिंची चली जा रही है। उनका कहना है कि नशे की लत में लिप्त मासूम बच्चे भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिन्हें इस दलदल से निकालना जरूरी है। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि स्थानीय पुलिस व ड्रग विभाग इन नशा तस्करो पर कब और क्या कार्यवाही अमल में लाते हैं।