555 total views
मूसलाधार बारिश के चलते सुरक्षा दीवार धराशायी,वाहनों का आवागमन बन्द
रिपोर्ट – अबुबकर मकरानी
नैनीताल सरोवर नगरी व उसके आसपास देर रात से मूसलाधार के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ।वही मैदानी जिलों को कुमाऊं की पहाङी जिलों को जोङने वाला भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार मूसलाधार बारिश के चलते आज सुबह धराशायी हो गई। जिसके चलते मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन ने हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को वाया ज्योलीकोट-भवाली होते हुए भेजना शुरू कर दिया है। वहीं भीमताल-रानीबाग मार्ग में अंतिम आदेश तक आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया है। मूसलाधार बारिश के चलते रानीबाग मार्ग के पास की सुरक्षा दीवार के टूटने से मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। ज्योलीकोट-भवाली होते हुए भेजा जा रहा है।
वहीं अब भीमताल-रानीबाग मार्ग के बंद होने से भीमताल,कुमाऊँ को जाने वाले वाहन पिथौरागढ़, धारचूला, लोहाघाट, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, भवाली, धानाचूली, शहरफाटक सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के वाहन चालकों और यात्रियों को अतिरिक्त सफर तय करके ज्योलीकोट-भवाली मार्ग से सफर करने को मजबूर होना पड़ेगा । इधर सरोवर नगरी में भी मूसलाधार बारिश के चलते बारिश का पानी सड़कों में आ गया।