504 total views
रविदास मंदिर मे मीटिंग कर 24 अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम में होने वाली जनसभा में लोगों से पहुचने की अपील,निसार प्रधान।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर विधानसभा के ग्राम रहमतपुर रविदास मंदिर में 24 अक्टूबर को रुड़की नेहरू स्टेडियम में जन सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि रास्ट्रय कोर्डिनेटर आकाश आनन्द जी भाग लेंगे जिसे लेकर एक मीटिंग की गई।जिला पंचायत सदस्य पती वह विधानसभा पिरान कलियर सीट से बीएसपी टिकट के भावी उम्मीदवार प्रतियासी निसार प्रधान ने लोगो से भारी से भारी तादाद में नेहरू स्टेडियम पहुंचने कि जनता से अपील की। जिसमे प्रदेश प्रभारी प्रदीप जाटव ने कहा की बहन जी ने कहा था कि अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार आई तो हम पलायन कररहे लोगो पलायन नही करने देंगे।हम लोग आपके घर घर जाकर आपको समझाने का काम कर रहे है।बाबा साहब ने भी सबको घर घर जाकर समझाया था लेकिन जब लोग समझे नही तो बाबा साहब ने आपको वोट का अधिकार दिया और कानून बना कर आप लोगो को बोलने का हक दिया। जाटव ने कहा की बीजेपी वह कांग्रेस बाबा के जन्मदिन मना कर ढोग करते है बीजेपी वाले लोग देवी देवताओं के नाम पर चुनाव लड़ते हैं।जाटव ने कहा पहले जब तेल गैस के दाम बढ़ते थे तब बीजेपी के लोग सड़कों पर उतर कर द हंगामा करते थे आज वो बीजेपी वाले कहा है जब महंगाई आसमान छूरही है अब वह बीजेपी वाले नही दिखाई देंगे।वह किसानों के विरूद्ध तीन काले कानून बनाए है जाटव ने कहा कि जब किसानों ये कानून नही चाहये तो उनके ऊपर ये कानून कियु थोपा जारहा है। किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने वालो को बीजेपी सरकार बचा रही थी भला हो सुप्रीम कोर्ट का जो उन्होने मंत्री के बेटे को जेल भेजने का काम किया। बेहन जी ने किसानों का समर्थन किया अगर उत्तराखंड में बीएसपी की सरकार बनी तो उत्तराखंड में ये काले कानून लागू नही लागू होने दिए जायगे। जाटव ने कहा की रुड़की नेहरु स्टेडियम में आकाश आनन्द जी को सुन्ने के लिए जिस तरह भी हो सके उसी तरहा पहुचे।वजी पूर्व विधानसभा प्रतियासी मुकर्रमा अली ने कहा कि दलित मुस्लिम जबतक एक नही होंगे तो हमारी किसी भी पार्टी में पूछ नही होगी जब हम लोग एक होजायंगे तभी हम लोगो की पूछ होगी और देश में बीएसपी ही तीसरा विकल्प है जिसे वोट देकर खड़ा रखना है नही तो हम लोग बीजेपी कांग्रेस की कटपुतली ही बनकर रह जाएंगे।इस मौके पर मनीष,रविंदर कश्यप,जाबिर,अहसान,रिजवान,गुलजार, जाबिर बलवा, अनवार, मिरकाल, इखलाक, छोटे लाल,मास्सी,इकरामुलक,सहनजर,शहीद,हुसैन,मुकर्रम,सकील, उस्मान,दिलजार,नसीम,भागमल,रामकुमार, सतपाल,अभिषेक, रविन्द्र,इरफान,इकबाल,मेहरबान,जर्रार,असलम,सय्याद, आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मोजूद रहे।