716 total views
विकसित भारत संकल्प यात्रा पिरान कलियर पहुंची,जिसमें कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे,जिन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
ब्युरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पिरान कलियर नगर पंचायत पहुंची।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सोभाराम प्रजाति ने कहा कि भाजपा सरकार अंतोदय की भावना के अनुरूप विकास का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।सभी लोगों को योजना का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो इसके लिए सरलीकरण समाधान और निस्तारण पर खास तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा ध्यान दिया गया है।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा वरिष्ठ नेता मुनीस सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार का मुख्य प्रयास दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्र के विकास को समर्पित रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार के सभी विभागये अधिकारीगण गांव में जनता के द्वारा पहुंच रहे है ओर कहा कि 2024 में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।वही मुर्सलीन उर्फ बाबा ने कहा की प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रभावशाली योजनाओं द्वारा प्रदेश के निवासियों को लाभ पहुंच रहा है ओर कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड और वोकल फॉर लोकल के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है युवाओं और महिलाओं की आजीविका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।वही कस्बे वासियो की समस्या कई जगह पानी न पहुचना,पानी की लाइन लीक होना,कई जगह पानी की पाइप लाइन डलना,बिजली बिल,सफेद राशन कार्ड न बन्ना आदि कई समस्याएं रही।इस मौके पर पिरान कलियर नगर पंचायत ईओ गोहर हयात,अहसान कुरैशी,अनुज यादव,विधुत विभाग एसडीओ अनिता,जेई रामकुमार,मुर्सलीन उर्फ बाबा,अकरम सभासद गुलफाम सभासद,दानिश सभासद,नीस कस्सार,आदि शामिल रहे।