463 total views
ग्राम भौंरी में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा वह कार्यकर्ता सदस्यता शपथ समारोह का कार्यक्रम किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की।पिरान कलियर विधानसभा के भौंरी गांव में रविवार को रविदास मंदिर पर देवा सिंह के यहां आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा एवं सदस्यता शपथ समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे दिल्ली निजामुद्दीन सीट से विधायक प्रवीण कुमार ने भाग लिया और कार्यकताओं को सम्बोधित किया।प्रवीण कुमार ने कहा कि हमने दिल्ली में काम करके दिखाया तभी दिल्ली में तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकारी बनी।हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाकर दिल्ली की जनता का जो पैसा एजुकेशन के लिए प्राइवेट स्कूलों में जाता था उसे कम किया वह हमने दिल्ली में बिजली पानी मुफ्त दिया वह स्वस्थ्य सेवा को बेहतर बनाने का काम किया और मोहल्ला क्लीनिक बनाए अगर हमारी सरकार उत्तराखंड में बनती है तो हम यहां भी 300 यूनिट बिजली व परिवार के एक सदस्य को रोजगार की गारंटी देगें।आप नेता इंजीनियर शादाब आलम बीजेपी सरकार पर खूब बरसे और कहा की बीजेपी सरकार ने जनता के साथ जो वादा किया था सबका साथ सबका विकास उसे तो पूरा नही किया लेकिन देश की सम्पत्ती बेचकर अपना वह अपनी पार्टी का विकास जरूर किया है।और देश के नागरिकों को नोकरी से मुक्ति कर जनता को बेरोजगार करदिया शादाब आलम ने कहा की खादर क्षेत्र में बसे नही चलती जिस्से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर आप लोगों ने मुझे वोट देकर विधायक बनाया तो में आपके क्षेत्र को दिल्ली की तर्ज पर चमन बनाने का काम करूंगा।भौंरी सेकड़ो लोगों ने बीजेपी कांग्रेस बसपा छोड़ कर आप की सदस्यता ग्रहण की है।में क्षेत्र की जनता का आभारी हूं जो लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया।इस मौके पर में सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।