620 total views
शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मिनी ब्रांच का उद्घाटन शाखा प्रबंधक प्रिया अहूजा ने फीता काटकर किया।
(साजिद अली ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़)
रुड़की।ग्राम भारापुर मैं शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मिनी ब्रांच खोली गई जिसका उद्घाटन प्रिया अहूजा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक ने फीता काटकर किया। वही प्रिया अहूजा ने बताया की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 1911 से स्थापित है जोकि भारतीयो के लोगों द्वारा ही पैसा इकट्ठा करके स्थापित किया गया था भारत का अपना बैंक है जिसकी दो ब्रांच रुड़की में है जो आपको सेवा दे रही है वही अब आपके गांव में भी सेंट्रल बैंक की मिनी ब्रांच खोली जा रही है जिसकी सुविधा सभी गांव वालों को मिलेगी।सभी गाँव वासी अपना जीरो बैलेंस का खाता खुलवाएं और यही से आप अपने पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं।प्रिया आहूजा ने बताया कि सरकार द्वारा कई योजना चलाई जा रही है जैसे कि बीमा,एफडी छोटी-छोटी क़िस्त जमा करके 60 साल बाद पेंशन और 100% एजुकेशन लोन जो आपके बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया जाता है आपके बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े इसलिए सरकार द्वारा एजुकेशन लोन दिया जाता है। वही आप ब्रांच से संपर्क करके बिजनेस लोन वह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।वही गुलशेर ने बताया की अब हमारे गाँव के लोगों को अपने पैसे निकालने या जमा करने रुड़की या दूरदराज के बैंक में नहीं जाना पड़ेगा गाँव में ही सभी सुविधा दी जाएगी गांव में सेंट्रल बैंक की मिनी ब्रांच खुलने के बाद लोगों को बहुत फायदा होगा आप इसमें जीरो बैलेंस खाते खुलवाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ ले इस मौके पर प्रधान अजय कुमार,उप प्रधान अली शेर,निसार प्रधान,साजिद कुरैशी, स्टार फिन कंपनी से हारून, इस्तकार, डॉक्टर सलमान, शाहिल साउंड से दानिश कुरैशी,पारस कुमार,आरिफ, अब्दुल गफूर, अबरार मलिक, अख्तर कुरैशी, सकील मलिक,कल्लू मलिक, कामिल, जीशान, शादाब,नाजिम,मुबारिक, इकराम,जाकिर,आदि मौजूद रहे