412 total views
कलियर विधानसभा के खादर क्षेत्र के लोगो को अभी भी इंतजार है विधायक द्वारा कराय जा रहे सैनिटाइजर का।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर विधानसभा मैं विधायक द्वारा सैनिटाइजर कराया जा रहा है।लेकिन अभी भी खादर क्षेत्र लोग इंतजार कर रहे हैं की विधायक फुरकान अहमद खादर क्षेत्र में सैनिटाइजर कब कराएंगे। आपको बता दें की कोरोना महामारी का कहर अब धीरे धीरे कम होने लगा है और शायद इसी के मद्देनजर आने वाली 8 तारीख को लॉकडाउन भी खोलदिया जाए क्योंकि राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या धीरे धीरे घटने लगी है। कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा अपेक्षित खादर क्षेत्र ही रहा है क्योंकि वहां किसी भी तरह की शायद किसी जनप्रतिनिधि ने कोई सहायता की हो या किसी जरूरतमंद को कोरोना काल में कोई खाद्य सामग्री वगैरह मुहैया कराई हो जिससे यह कहना गलत नही होगा की कलियर विधानसभा का खादर क्षेत्र सबसे ज्यादा अपेक्षित रहा है। जोकि कलियर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी का गढ़ माना जाता है लेकिन ना जाने क्यों खादर क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया जाता या यह कहें की कांग्रेस प्रत्याशी को तो पता ही है की वह खादर क्षेत्र में ध्यान दे या ना दे उनका वोट बैंक तो उन्हें ही मिलना ही है शायद इसी बात को लेकर विधायक जी खादर क्षेत्र को नजरअंदाज कर देते हो या यह कहें की इस क्षेत्र को भूल जाते हो लेकिन लगभग 90% वोट कांग्रेस प्रतियासी को इसी खादर क्षेत्र से मिलता है यह नही भुलना चाहिए।