575 total views
शौचालय में चल रहा था देहव्यापार का धंदा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छापामारी कर महिला और पुरुष को रंगे हाथ धार दबौचा
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
पिरान कलियर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने कलियर दरगाह के शौचालय पर छापामार कार्यवाही की जहां पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को महिला व पुरुष आपत्ती जनक हालात में मिले। आपको बता दें की कलियर में दरगाह के शौचालय अभी फ्री होल्ड छोड़ रखे हैं जोकि दरगाह के सुपरवाइजर अफजाल की देखरेख में हैं। अगर सुपरवाइजर ही दरगाह के शौचालय में देह व्यापार का धंदा करायेगा तो गैस्ट हाउस वालो के तो होसले ओर भी बुलन्द होंगे।वह क्षेत्र के लोगों का यह भी कहना है कि शौचालय से जायरीनों से पैसे भी वसूले जा रहे थे। और शौचालय में जो कमरे बने हैं उनमें देह व्यापार का ही धंधा चलता है नहीं तो जायरीन शौचालय में कमरा क्यों लेगा यह भी एक सोचने वाली बात है क्योंकि कलियर क्षेत्र में गेस्ट हाउस ओं का आलम यह है कि जिधर भी नजर उठाकर देखी जाएगी उधर ही गेस्ट हाउस नजर आते हैं उसके बावजूद भी कलियर के शौचालय में कमरे बनाकर उन्हें गेस्ट हाउस की तरह इस्तेमाल करा जाना तो संधिग्ध ही माना जाएगा। कलियर थाना क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा चलता रहता है जोकि कलियर क्षेत्र मै बने गेस्ट हाउशो से लेकर दरगाह की दुकानों को भी गेस्ट हाउस में तब्दील करके उनमें भी देह व्यापार का धंधा कराया जाता है जोकि कलियर क्षेत्र से कई बार गेस्ट हाउस में छापेमारी कार्रवाई भी होती रहती है। लेकिन गेस्ट हाउस से लेकर शौचालय तक में देह व्यापार का धंधा चलना कलियर थाना पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है। कलियर थाने से मात्र कुछ कदम दूर ही दरगाह की दुकानों को भी गेस्ट हाउस में तब्दील कर रखा है जिसका कलियर थाना पुलिस को भी बखूबी पता है क्योंकि कलियर थाना पुलिस भी वहीं से गुजरती है और इनमें अक्सर कर यह धंधा चलता रहता है। आपको बता दें की कलियर थाना क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में गेस्ट हाउस है उसके बावजूद भी दरगाह की दुकानें लेकर उनमें गेस्ट हाउस की तरह संचालन करना तो ऐसा लगता है कि दरगाह प्रबंधन तंत्र भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता जिससे इनके हौसले और भी बुलंद है और ना ही कलियर थाना पुलिस इन पर कोई कार्यवाही करती क्योंकि दुकानों में गेस्ट हाउस संचालित करना शायद कानूनी भी जुर्म है। और अक्सर करके कलियर क्षेत्र में बने गेस्ट हाउस भी बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालित किए जा रहे हैं।उसी को लेकर सोमवार को रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कलियर स्थित शौचालय पर छापेमारी करके आपत्तिजनक हालत में महिला व पुरुष को रंगे हाथ धर दबौचा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने महिला व पुरुष को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है। मौके से शौचालय संचालक फरार हो गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने कलियर स्थित हज हाउस रोड पर मिनी सहकारी बैंक के पास संचालित शौचालय पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से महिला व पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।