724 total views
शनिवार को कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पति पत्नी को 13.50 ग्राम स्मैक के साथ धरदबोचा।
(साजिद अली ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़)
कलियर।शनिवार को कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पति पत्नी को नशा तस्कर करते धरदबोचा।वही कलियर क्षेत्र में बाहर से लाकर स्मेक चरस गांजे की सप्लाई कर रहे है जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है।और नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा चोरी चकारी जेसे अपराध करने से भी नही डरते।शनिवार को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत पिरान कलियर पुलिस के द्वारा नशा माफियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी 13.50 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व में नशे के कारोबार में संलिप्त गैंगस्टर की बेटी अपने पति के साथ मिलकर कर रही थीं नशे का कारोबार।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा मादक पदार्थ बेचने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्रधिकारी रूड़की महोदय द्वारा भी पिरान कलियर में स्मैक के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए हुए है तथा मुस्तैदी से गस्त कर रही थी।जिसके क्रम में दिनाक 30.03.24 को दौराने गस्त सूचना मिली कि रहमतपुर रोड पर एक व्यक्ति व एक महिला स्मैक बेच रहे हैं जिस सूचना पर उपनिरीक्षक एकता ममगाई कर्मचारी गणों के साथ रहमतपुर रोड अंडर ब्रिज के पास दबीश देकर दो अभियुक्तों पति पत्नी को कुल 13.50 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा गया क्षेत्राधिकारी महोदय रूड़की के समक्ष तलाशी लेकर स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग मु0अ0स 134/24 धारा 8/21/60ndps act पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैlपकड़े गए अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र रईस निवासी मुक़र्बपुर,वह अब्दुल रहमान की पत्नी दोनों के कब्जे से 13.50ग्राम स्मैक बरामद हुई।पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिर खान,उ0नि0 एकता ममगई,हे 0का0 जमशेद अली,हे0का0 भीम दत्त आदि शामिल रहे।