1,034 total views
गेस्ट हाऊस की आड़ में चल रहा देह व्यापार के धंदे का पुलिस ने किया भांडाफोड़ 8 महिलाओं सहित 19 को किया गिरफ्तार,चंद पैसो के लालच में पाक सरजमी को कर रहे है नापाक।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर सोहलपुर रोड पर स्थित रहमत गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का धंदा चल रहा था।जहा पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और कलियर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बड़े पैमाने पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ कर कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।वही पुलिस ने एक नाबालिक को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करवाया है।वही सूत्रो की माने तो कलियर के ओर भी कई गेस्टहाउसो में देह व्यापार का धंदा चल रहा है।आपको बता दें कि कलियर एक धार्मिक स्थल है जहाँ देश विदेश से जायरीन आते है ओर बाहर से आने वाले जायरीन गेस्ट हाउस में कमरा लेकर अपनी रात बिताते हैं। लेकिन उसकी आड़ में कुछ गेस्टहाउस स्वामी पैसो के लालच में पाक सरजमी को नापाक करने में तूले हुए है और गेस्टहाउसो में देह व्यापार का धंदा चला रहे है।ओर कुछ गेस्ट हाउस स्वामी लड़का लड़कियो को घंटे दो घन्टे के लिए कमरा देकर मोटी रकम कमा रहे है।जिन्हे न कानून का डर है और न पाक सरजमी का जहाँ ज़ायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर आते है ऐसे वाली के दरबार की सरजमी पर ऐसी घटनाओं का होना क्षेत्र के लिए भी बड़ी श्रम की बात है।वही गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार में 8 महिलाओं समेत 11 पुरुष की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना पिरान कलियर में संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया हैं।वही आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज है।कलियर पुलिस ने गेस्टहाउस में छापा मारा। कमरे से कई पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में मिले। इस पर पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक समेत 19 लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले आए।कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि रहमत गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा हैं। सूचना के आधार पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस ने संयुक्त टीम से गेस्ट हाउस पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने 8 महिलाओं समेत 19 लोगो को गिरफ्तार किया हैं।