
468 total views
पशुलोक बैराज से SDRF के द्वारा चलाय जा रहे सर्च अभियान के दौरान गंगा से एक अज्ञात शव मिला।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना। 24 पब्लिक न्यूज़
ऋषिकेश। आज दिनाँक 11 अगस्त को पोस्ट ढालवाला में व्यवस्थित डीप डाइविंग टीम द्वारा पूर्व में बहे मुम्बई के छात्र व अमावस्या पूजा के दौरान डूबे एक व्यक्ति की खोजबीन हेतु सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पशुलोक बैराज से 2 कि.मी. आगे खदरी पॉलिटेक्निक से एक अज्ञात पुरूष का शव बरामद हुआ जिसके आधार कार्ड से उसका नाम दीपक ,उम्र 23, निवासी ऋषिकेश पता चला है। जिला पुलिस को उक्त शव सुपुर्द किया गया, जिसकी शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।