2,309 total views
चुनाव में अपनी जमी खिसकती देख बौखलाहट में पैराशूट प्रत्याशी ने कुछ लोगों को बताया वोटो का दलाल
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा से आप पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम के सुर्खियों में बने रहने के लिए हर दिन एक नया कारनामा कर्राहा है।जैसे जैसे समय गुजर रहा है वैसे ही चुनावी ज़मीन खिसकता देख अब बौखलाहट में उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे है। पैराशूट प्रत्याशी कभी पूर्व सीएम को कलियर सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे हैं तो कभी कलियर क्षेत्र के जिम्मेदार लोंगो को वोटो का दलाल बताकर उनका अपमान कर रहें हैं। पिछले कई दिनों से पैराशूट प्रत्याशी अपनी चुनावी ज़मीन तैयार करने में जुटा हुआ है।और चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए कुछ किराए के लोगों के सहारे अपनी नय्या पार लगाना चाहता है।अब आप कार्यकता और क्षेत्र की जनता भी चुनावी झोल समझकर पैराशूट प्रत्याशी से किनारा कर रहे है।जब पैराशूट प्रत्याशी को कोई रास्ता नहीं मिला तो बौखलाहट में उसने बेतुके बयानों को अपना सहारा बना लिया और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अपने कार्यालय पर पत्रकारों को बुलाकर प्रेस वार्ता कर कभी पूर्व सीएम को चुनाव लड़ने की चुनौती देता है तो कभी कलियर क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों को वोटो का दलाल बता रहा है। पैराशूट प्रत्याशी क्षेत्र की जनता को गुमराह करने के लिए बड़े से बड़ा झूठ बोल रहा है। पैराशूट प्रत्याशी ने तीन दिन पहले अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया था कि क्षेत्र के लोगों ने उससे संपर्क साधना चाहते हैं और पैसो के बदले वोट उसके पक्ष में डालने का वायदा कर रहे हैं। पैराशूट प्रत्याशी ने दो चार लोगो के गले मे आम आदमी पार्टी का पट्टा डालकर अपना कुनबा बढ़ाने का ढोल बजा रहा हैं।वही एक तरफ क्षेत्र के जिम्मेदार लोगो को वोटो का दलाल बताया था। तो क्या चुनाव में जनता को रिझाने के लिए बेतुकी बयान बाजी कर रहे है पैराशूट प्रत्याशी। वहीं क्षेत्र की जनता में पैराशूट प्रत्याशी को चुनाव में तीन हजार वोट मिलने की चर्चाए आम है।अब देखना यह होगा की दस मार्च को जनता किसको अपना जनप्रतिनिधी चुनकर विधानसभा भेजेगी।