
558 total views
विरोध करने पर बेटे पर सरिया से किया वार, नौजवान ने स्त्री से किया अशिष्ट व्यवहार
संवाददाता: प्रियांशु सक्सेना 24 पब्लिक न्यूज़
ऋषिकेश। पड़ोसी युवक ने एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसका विरोध करने पहुंचे महिला के पुत्र पर भी युवक ने सरिये से हमला कर घायल कर दिया। घायल का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। चंद्रेश्वर नगर स्थित धोबी घाट में बुधवार की सुबह दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष की महिला के साथ अभद्रता कर दी। महिला के पुत्र को यह नागवार गुजरा, उसने इसका विरोध किया। जिस पर अभद्रता करने वाले पड़ोसी ने उस पर सरिये से वार कर दिया। घायल संदीप गुप्ता (24 वर्ष) को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस मामले की तहरीर संदीप गुप्ता ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दे दी है।