416 total views
दर्जनों शौचालय होने के बाद भी मोबाइल शौचालियो में लाखों रुपये खर्च करना क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 753 वे सालाना उर्स के नाम पर दरगाह की आय को बंदर बटा किया जा रहा है। आपको बता दें कि दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में बाहर की दुकाने नहीं लगे इस बार भी कलियर दरगाह साबिर पाक का मेला नहीं लगेगा सिर्फ उर्स की रसुमात ही पूरी की जाएगी। लेकिन दरगाह प्रशासन दरगाह की आय को खुर्द बुर्द करने में लगा हुआ है जब मेला ही नहीं लगना तो कलियर मैं लाखो रुपये खर्च कर मोबाइल शौचालय लगाने का क्या फायदा। आपको अवगत करादे की दरगाह क्षेत्र में कई दर्जन शौचालय बने हुए हैं जिनमे कुछ शौचालयो पर ताला लटका हुआ है दरगाह प्रशासन उन शौचालयों को चालू कराने की बजाय लगभग 2500 रुपये प्रतिदिन के किराए पर मोबाइल शौचालय लगाकर दरगाह के लाखो रुपये खर्च किये जा रहे है।क्योंकि कलियर मेले में ही जायरिनो की ज्यादा भीड़ होती है हर वर्ष प्रशासन मेले की व्यवस्था को लेकर सभी चीजो के ठेके करता था लेकिन प्रशासन की कार्य सेली पर क्षेत्र की जनता यही सवाल कर रही है कि जब कलियर दरगाह साबिर पाक का मेला नहीं लगना और उर्स की रसुमात ही पूरी की जाएगी तो फिर उर्स के नाम पर लाखों रुपए क्यों खर्च किए जा रहे हैं इससे तो लग रहा है की दरगाह की आय को ठिकाने लगाया जा रहा है।