549 total views
ब्रेकिंग न्यूज़: कोविड महामारी के चलते दरगाह साबिर पाक एक बार फिर बंद
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
उत्तराखंड की विश्व विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक को बढ़ते कोरोना मामले को लेकर वक़्फ़ बोर्ड प्रशासन द्वारा आज से अगले आदेश तक दरगाह बंद करने निर्णय लिया है। आपको बतादे की पिरान कलियर स्थित तीनो दरगाह शरीफ बंद करने का फैसला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दरगाह इमाम साहब दरगाह शाह किलकिली साहब दरगाह साबिर पाक हर खासो आम के लिए बंद कर दिया गया है। उत्तराखंड में करोना महामारी केस में वर्धि होने के कारण प्रशासन ने पिरान कलियर स्थित सभी दरगाह को बंद करने के आदेश दिए हैं कलियर में आने वाले सभी जायरीनों के लिए पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय प्रशासन ने लिया है। देश में बढ़ते करोना महामारी के मामला को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था की पिरान कलियर शरीफ विश्व प्रशिद्ध दरगाह साबिर पाक मैं देश विदेश से जायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर कलियर आते हैं जिससे करोना महामारी का खतरा और भी बढ़ जाता है इसलिए प्रशासन ने कलियर दरगाहो को बंद करने का निर्णय लिया है