399 total views
टीन सैट के खोके बनाकर अतिक्रमण कार्यों की होती है मोटी कमाई, जिन्हें दरगाह प्रशासन रोकने में नाकाम।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर मैं अतिक्रमण कार्यों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है।पुराने वीआईपी रोड दरगाह कब्रिस्तान की दीवार के पास लोग टीन सैट के खोके बनाकर अतिक्रमण करने पर लगे हुए हैं। सूत्रों की माने तो यह अतिक्रमण दरगाह प्रबंधक से लेकर दरगाह सुपरवाइजरो की मिलीभगत से किया जा रहा है क्योंकि दरगाह कब्रिस्तान की दीवार के पास कई अतिक्रमणकारियों ने टीन सैट के खोके लगाकर उन्हें किराए पर दे रख्खे है और उनसे मोटी कमाई की जा रही है जिसे रोकने में दरगाह प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।क्योंकि कलियर में अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है की दिन के समय में ही टीन सैड के खोके तैयार करके रख दिए जाते हैं जिनकी दरगाह प्रबंधन तंत्र को भी जानकारी होती है लेकिन दरगाह प्रबंधक से लेकर दरगाह सुपरवाइजरो तक कोई भी इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करता। और ना ही इन अवैध अतिक्रमणकारियों की कोई दरगाह की रसीद भी नहीं काटता है और यह अतिक्रमण कारी टीन सैट के खोके किराए पर देकर मोटी कमाई करते हैं। कलियर में हुए अतिक्रमण से दरगाह साबिर पाक में आने वाले जायरीन भी परेशान होते हैं क्योंकि यह अतिक्रमण कारी जितना अतिक्रमण करके खोके बनाते हैं उतना ही सामान उनके बाहर लगा हुआ होता है जिस्से देश विदेश से आने वाले जायरिनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।