2,403 total views
कोरोना काल मे समर्पण संस्था भी मरीजों के लिए वरदान बनकर हो रही साबित,प्लाज्मा उपलब्ध कराने मरीजों की कर रहे मदद,
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की में समर्पण संस्था सदा की तरह इस महामारी के समय में भी प्रत्येक सदस्यों के साथ मिलकर समाज के कल्याण के कार्य में लगे हुए हैं। कोरोना नामक महामारी के समय भी सभी सदस्य अपना-अपना पूर्ण सहयोग कर रहे हैं| एक-एक जीवन बचाने के लिए संस्था के सभी सदस्य और सहयोगी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। आज रुड़की निवासी साविता देवी को कोरोना के कारण विनय-विशाल अस्पताल में जब ओ पॉजिटिव प्लाज्मा की जरूरत पड़ी तो शहर की सभी संस्थाओं के साथ-साथ समर्पण संस्था भी प्लाज्मा उपलब्ध कराने की कोशिश में लग गई। समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव और सदस्य सनी रघुवंशी के प्रयासों से रामनगर रुड़की निवासी और आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर रहे सुमित पुत्र वेद प्रकाश प्लाज़्मा देने के लिए तैयार हो गए। समर्पण संस्था के इस प्रयास की सभी ओर से प्रशंसा हो रही है। आगे भी संस्था के पदाधिकारी और सदस्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति चिकित्सकों के साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने में अपना निरंतर सहयोग कर रहे हैं। अगर रुड़की शहर में कोरोना के मरीज को प्लाज़्मा की जरूरत पड़ती हैं तो समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव से संपर्क करें।मो0 7500000749