394 total views
दो दिन से लगातार बारिस होने के बाद मौसम खिलने पर उर्स में लोटी रौनक,दुकानदारो के खिले चेहरे।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर दरगाह साबिर पाक के 753 वे सालाना उर्स मुबारक मौके पर दो दिन से होरही लगातार बारिस ने जायरिनो के कदम रोक दिये थे लेकिन 12 रबी उल अव्वल के दिन मौसम साफ होकर धुप खिलते ही खिले कलियर दुकानदारो के चेहरे।मौसम साफ होते ही दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में उमड़ी जायरीनो की भीड़।जहां दो दिन से होरही बारिस को लेकर क्षेत्र के दुकानदारों में भी मायूसी छाई हुई थी। क्योंकि बाहर से आने वाले जायरिनो से ही क्षेत्र के दुकानदारों की उर्स मै दुकाने चलती है जो इस बार नही दिखाई दे रही थी लेकिन 12 रबी उल अव्वल के दिन मौसम साफ होने से दुकानदारो में कुछ हद तक हलचल देखने को मिली है।क्योंकि पिछले वर्ष कोविड-19 की महामारी को देखते हुए मेला स्थगित कर दिया गया था।अब की बार कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में थोड़ी सी रौनक देखने को मिली थी। लेकिन दो दिन से हो रही लगातार बारिश में दुकानदारों के चेहरो को फिर से मायूसी में बदल दिया था। आपको बता दें कि कुछ दुकानदारों को तो पूरे साल मेले का इंतजार रहता है क्योंकि उनकी दुकानदारी मेले से सम्बंधित ही होती है इसलिए उन दुकानदारों मैं ज्यादा मायूसी छाई हुई थी जो हर वर्ष मेले का इंतजार करते हैं।