6,673 total views
तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को बेरहमी से कुचला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
रिपोर्ट: प्राची सागर 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। झबरेड़ा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रहे एक युवक को बेरहमी कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची झबरेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
बतादे कि लखनोता चौकी क्षेत्र के गांव कोटवाल आलमपुर में एक युवक झबरेड़ा के गन्ना कोल्हू में मजदूरी करता था। वो पैदल अपने काम पर जा रहा था। इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ, लेकिन जैसे ही वो झबरेड़ा के नवनिर्मित रेलवे के पुल के पास आया तो वहां फंस गया, जिससे चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया।इस बीच हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव की पहचान छोटा पुत्र मुमताज (30 वर्ष) के रूप में की। साथ ही मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं, दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है। लखनोता चौकी इंचार्ज संजय नेगी ने बताया कि अभी पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।