
570 total views
कई बीघा खड़ी गेंहू के फसल में लगी भयंकर आग,कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में अचानक से लगी आग से कई बीघा गेहूं की तैयार हुई फसल जलकर राख हो गई है। आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कई बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी।शुक्रवार की देर शाम बढेडी राजपुतान के जंगलों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भंयकर थी उसने कई बीघा गेहूं की फसल को जलाकर भस्म कर दिया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।आग की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
आपको बतादे कि फायर स्टेशन रुड़की पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बड़ेडी राजपूताना थाना बहादराबाद में गेहूं के खेत में आग लगी है फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार से यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग गेहूं के खेतों में भयंकर आग लगी थी हवा का रुख तेज होने के कारण आग बढ़ती जा रही थी फायर सर्विस द्वारा तुरंत होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को दीवार बनकर फैलने से रोका आग से गेहूं के करीब 3 बीघा खड़ी फसल जल गई थी अन्य कोई जनहानि नहीं हुई आग को गांव की ओर बढ़ने से रोका गया।