2,916 total views
हरिद्वार पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक बदमाश के पैर में लगी गोली एक का टूटा पेर बदमाशों का गढ़ नहीं बन्ने देंगे हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
बहादराबाद।जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस वह गौ तस्करो के बीच हुई मुठभेड़ का रविवार को एसएसपी अजय सिंह ने खुलासा किया।एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया की 13/14 मई की रात्रि को थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत गोकशी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बहादरबाद पुलिस वह CIU रुड़की टीम द्वारा कोर कॉलेज के पास भारापुर जाने वाले कच्चे मार्ग के किनारे खेतों में कॉम्बिंग करने पर कुछ व्यक्तियों को एक जीवित गाय व गोकशी उपकरणों के साथ गोकशी करने की तैयारी में मोके पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किए जाने पर अचानक बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया।जानकारी के अनुसार अचानक हुई फायरिंग की घटना में कांस्टेबल नितिन के बाएं हाथ पर गोली छूते हुए निकल गयी। जिस पर पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सावेज पुत्र भूरा निवासी ग्राम गंदेबडा के पैर में गोली लगी जबकि अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि घायल सिपाही व बदमाश को सिविल हॉस्पिटल रुड़की में उपचार दिलाया गया।वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह द्वारा कमान संभालते हुए पुलिस टीम समेत मौके पर आए अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कांबिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा फरार हुए बदमाशों में से एक बिलाल पुत्र कयूम निवासी चांदपुर को धर दबोचा वही पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में एक बदमाश का पैर भी टूट गया जिसे सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया।एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि फरार हुए 15 हजार के इनामी बदमाश गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चांदपुर की तलाश जारी है।वही एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया की जनपद हरिद्वार वर्ष 2022 में गौकशी के कुल 119 मुकदमे दर्ज हुए थे जिनमें 162 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जबकि वर्ष 2023 में अभी तक जनपद में गौकशी के कुल 51 मुकदमे दर्ज हुए जिनमें 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।मुठभेड़ में पकड़े गए अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर 167/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट तथा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।बरामदगी दो तमंचा 315 बोर, दो खोखे कारतूस, दो मोटर साइकिल, गौकशी उपकरण,एक जिंदा गाय ब्रामन्द किया।वही पुलिस टीम को एसएसपी हरिद्वार द्वारा 10000 रुपये इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में नितेश शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद,उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज,उप निरीक्षक मनोहर भंडारी प्रभारी CIU रूड़की, कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल सुरेश रमोला, राहुल नेगी, नितिन, विकास थापा,शाहआलम,दिनेश,राहुल देव,सुनील आदि शामिल रहे।