526 total views
ओ तेरी आप कार्यकताओं ने खोल दी दिल्ली मॉडल की पोल,पैराशूट प्रत्याशी भी लोगों से कर रहा झूठे वादे
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की झाडू बंधने से पहली ही बिखरती नज़र आ रही हैं। क्योंकि आप पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर जनरल (रि) डॉ चन्द्र किशोर जखमोला के पार्टी छोड़ने के बाद इस्तीफा देने वालो की झड़ी लगी हुई हैं इस्तीफा देने के बाद दिल्ली मॉडल की पोल खोल रहे हैं। पिरान कलियर विधानसभा से आप पैराशूट प्रत्याशी भी दिल्ली मॉडल का ढोल बजाकर हर वर्ष एक हजार युवाओं को रोजगार देने का झूठा सपना दिखा रहा हैं। जब की दिल्ली में बेरोजगारी दर 9.2 हैं और उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 4.2 है दिल्ली में बेरोजगारी दर उत्तराखंड से अधिक हैं। जब कि आप सरकार ने दिल्ली में हर घर में रोजगार नहीं दे पाई हैं और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता भी देने में फेल साबित हुई है ये कहना हैं डॉ चन्द्र किशोर जखमोला का। क्या पैराशूट प्रत्याशी इस दिल्ली मॉडल को कलियर विधानसभा में लाना चाहते हैं। पैराशूट प्रत्याशी क्षेत्र की जनता को गुमराह कर बड़े बड़े झूठे वादे करके अपना चुनावी उल्लू सीधा करने में लगा हुआ हैं। कलियर क्षेत्र के कई गांव के लोगों ने पैराशूट प्रत्याशी को सिरे से नकारते हुए आईना देखाने का काम भी कर रहे हैं। लेकिन पैराशूट प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए हर रोज एक नया झूठ बोलकर भी लोगों के दिलो में अपनी जगह बनाने में नाकाम साबित हो रहा हैं। क्या क्षेत्र की जनता पैराशूट प्रत्याशी के झूठे वादे और दिल्ली मॉडल को समझ गई हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर जनरल (रि) डॉ चन्द्र किशोर जखमोला ने पार्टी छोड़ने के बाद दिल्ली मॉडल की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बेरोजगारी दर उत्तराखंड से अधिक हैं आप सरकार ने दिल्ली में हर घर में रोजगार नहीं दे पाई है और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया है,दिल्ली में महिलाओं को एक हज़ार रुपये महीना भी नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड हितैसी नहीं है आप पार्टी अपना खाता तक भी नहीं खोल पाएगी। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने देहरादून में 28 जनवरी को प्रेस वार्ता कर इस्तीफा दे दिया था। वही संजय पोखरियाल प्रेदश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा मैं आप पार्टी उत्तराखंड से इस्तीफा देता हूँ क्योंकि मैंने आप पार्टी को एक भ्रष्टाचार से लड़ने वाली व जन मुद्दों को उठाने वाली ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करने वाली पार्टी व कर्नल अजय कोठियाल में मैंने पिता की छवि देखी थी जो ईमानदार निष्पक्षता छवि वाले हैं मैं अपने आपको इस पार्टी में आने के बाद ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं। गौरतलब है कि जब आप पार्टी के कार्यकता ही दिल्ली मॉडल की पोल खोलते नज़र आ रहे हैं और अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तो जनता ऐसी पार्टी पर विश्वास किस तरह करें। क्योंकि उत्तराखंड चुनाव में आप पार्टी ने 70 विधानसभा सीटो पर अपने प्रत्याशी उतारे हुए हैं और सभी प्रत्याशी जनता के सामने दिल्ली मॉडल के गीत गाते नज़र आ रहे हैं।