356 total views
छह वर्षीय बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म की घटना का पुलिस द्वारा चंद घंटों में खुलासा,करने पर विश्व हिंदू परिषद ने सीओ और कोतवाली प्रभारी का आभार व्यक्त किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में 29 मार्च की शाम एक छह वर्षीय बच्ची अचानक लापता हो गई थी जो कुछ घंटे बाद अपने घर से दूर एक मोहल्ले में बदहवास स्थिति में मिली। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उसके कुछ घंटो के बाद पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त करते हुए उसे धर दबोचा। चंद घंटों में मामले का खुलासा करने पर विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। परिषद के नगर अध्यक्ष आलोक शर्मा ने एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर कहा है मामले में सीओ मंगलौर विवेक कुमार और कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा द्वारा किए गए कार्य काबिले तारीफ हैं मांग की है कि दोनों अधिकारियों को अपने स्तर से सम्मानित किया जाए। नगर मंत्री डॉक्टर राजेश वर्मा, योगाचार्य सुशील पाल,गुलशन बवेजा, पंडित घनश्याम शर्मा, मुकेश वर्मा, मनीष गर्ग, मनोज कुमार धीमान, सतीश शर्मा, अविनाश शर्मा, सुंदर श्याम शर्मा आदि ने भी दोनों अधिकारियों की तारीफ की।