648 total views
चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर देर रात चेकिंग के दौरान एक कार से 8 लाख 85 हजार 200 रूपये की नगदी बरामद।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर की जा रही संघन चेकिंग के दौरान।भगवानपुर बाइपास बेडपुर चौक पर एसएसटी टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई चेकिंग के दौरान 8 लाख 85 हजार 200 रूपये की नगदी एक इंडिगो कार से बरामद की गई।इस दौरान नीरज कुमार एसएसटी टीम प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेडपुर चौक पर एसएसटी टीम व कलियर थाना पुलिस द्वारा वोटरो को लुभाने के लिए दारू पैसा की लगातार चेकिंग की जा रही है।वही सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान एक कार टाटा इंडीगो को रोक कर उसकी चेकिंग की गई जिसमें एक सूटकेस व एक बैग से 8 लाख 85 हजार 200 रूपये की नगदी बरामद हुई है। पैसा लेकर आ रहे व्यक्ति के द्वारा सन्तुष्ट जवाब ना देने पर पर पैसा सीज की कार्यवाही की गई है।इस दौरान कलियर थाना पुलिस से वरिष्ठ उप निरिक्षक आमिर खान, हेड कांस्टेबल अलियास , हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, अंकित आदि व एस एस टी से नीरज कुमार, हिमानसु, दिनेश सैनी, और एफ एस टी टीम से संजीव चौहान , डॉ. कुवर सिंह, डॉ.अजय कुमार आदि मौके पर मौजूद रहे हैं।