448 total views
गुरुवार को स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय एम 4 सेवा गुमा वाला में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने फीता काटकर उदघाटन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।गुरुवार को स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय एम 4 सेवा गुमा वाला में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने फीता काटकर उदघाटन किया।जानकारी के अनुसार दिनांक 7/3/24 को स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय एम 4 सेवा गुमा वाला गांव रुड़की में गुरुवार को स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय का उद्घाटन स्वामी साक्षात कृपानंद एम 4 सेवा की दृष्टि श्रीमती शीला बालाजी, एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया।जिससे शिक्षा से वंचित और आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण ऐसे बच्चो को तलाश कर उनको सीबीएसई के माध्यम अनुसार शिक्षित करने का कार्य किया जायेगा।वही स्वामी दयानंद सरस्वती कॉलेज के प्रधानाचार्य ग्रीश उनियाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर खोले गए ग्रामीण क्षेत्र में इस कॉलेज में कक्षा एक से 12 तक के बच्चो को निशुल्क शिक्षा,होस्टल आदि सुविधा संस्था की ओर से देने का कार्य किया जायेगा।वही श्रीमती शीला बालाजी ने बताया कि प्रतिभावान छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करके देश का नाम रोशन करेंगे।वही एसडीएस कि छात्रओं ने अपनी कलाओ के कार्यक्रम भी किए।इस मौके पर स्वामी चिन्मयानंद,स्वामी साक्षातानन्द,स्वामी हमसानन्द,शीला बालाजी,स्वामी सुधानंद,श्रीनिवासन,प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र उनियाल,सनी रामानंद,पूर्व प्रधान शीशपाल,बसंत खारे, रतनमणि बर्थवाल,प्रधान कलीराम, गजेंद्र सैनी, तेजवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार और जरूरतमंद छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।