712 total views
पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी नही रुक रहा नशे का काला कारोबार,870 नशे के इंजेक्शन के साथ दो नशा तस्करों को धरदबोचा।
(साजिद अली ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़)
कलियर थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगातार होरही कार्रवाई से नशा तस्कर पहुंच रहे सलाखो के पीछे।सूत्रो की माने तो कुछ जुग्गी झोपड़ी वह मेडिकल स्टोरो पर अब भी लगातार सप्लाई हो रही है स्मेक चरस गांजा नशे की टेबलेट,केप्सूल,इंजेक्शन।वही ठोस सूत्रो की माने तो नशे की सामग्री कोडवर्ड में बिकती है और युवा पीढ़ी की नसों में जहर घुल रहा है लेकिन नशे के सौदागर अपनी जेब भरने के चक्कर मे युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहे है।शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के कुशल पर्यवेक्षण पर थानाध्यक्ष कलियर के नेतृत्व में कलियर थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनाँक 10 फरवरी 2024 सगन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में नियुक्त एसआई हेमदत्त भारद्वाज के द्वारा रहीश कॉलोनी के पास आम के बाग से एक युवक मोनू निवासी महमूदपुर थाना कलियर को घेरकर क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत की मौजूदगी में तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 20 BUPRENORPHINE इंजेक्शन और 20 AVIL इंजेक्शन बरामद कीये।वही कड़ी पूछताछ में तस्कर ने नशे के अन्य कारोबारियों के संबंध में जानकारी भी दी, जिस पर एसएसआई आमिर खान के द्वारा हज हाउस की ओर सड़क किनारे शौचालय के पास से इंजेक्शन सप्लाई करने आ रहे तस्कर फैजान निवासी मुकरपुर थाना लक्सर को भी गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 850 TRAMADOL HYDROCHLORIDE ORTHODOL इंजेक्शन बरामद हुए।दोनों ही अभियुक्त बरामंद इंजेक्शन के संबंध में कोई बिल/लाइसेंस आदि नहीं दिखाने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किया गया।वही पुलिस टीम 1 में SI हेमदत्त भारद्वाज,HC सोनू कुमार,HC अलियास अली,HC जमशेद अली।टीम 2 में SSI आमिर खान,HC भीम दत्त,C विक्रम,C जितेंद्र आदि शामिल रहे।