1,002 total views
बढेड़ी रतमऊ नदी में अवैध खनन को लेकर मुख्य मंत्री पोर्टल पर एक युवक ने शिकायत की थी,जिस पर बुधवार को खनन,राजस्व विभाग ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
(साजिद अली ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़)
रुड़की।बढेड़ी राजपुतान रतमऊ नदी में अवैध खनन को लेकर मुख्य मंत्री पोर्टल पर एक युवक ने शिकायत की थी।शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि रतमाऊ नदी में पुल की तरफ रात 7 बजे से अवैध रूप से खनन किया जाता है।जब किसान रोकने की कोशिश करते हैं तो उनके ऊपर खनन माफिया ट्रेक्टर चलाने को आते है।वही 29 अक्टूबर को किसानों को घायल किया गया था जब थाने में रिपोर्ट के लिए गये तो रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गयी है। पुलिस की मिलिभगत से खनन किया जा रहा है जिस कारण किसानों के लिए समस्या बनी हुई है। इस सम्बन्ध में हमने विभाग को भी जानकरी दी थी परन्तु अभी तक विभाग द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की गई है।खनन माफिया दिन रात नदियो का सीना चीरकर इस काले कारोबार से जमकर चांदी काट रहे हैं।बढेडी राजपूतान रतमउ नदी मैं रात के समय मैं खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं तो भारापुर भौंरी वह हल्वेड़ी रतमउ नदी में दिन के समय खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन किया जा रहा है।वही जिला अधिकारी ने रतमउ नदियों से खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफिया बे रोक टोक दिन रात खनन करने में लगे हुए हैं।बुधवार को खनन विभाग वह राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ ग्राम फिरोजपुर कोर कॉलेज क़े पास अवैध खनन की जाँच करने पहुंची जिसमे टीम द्वारा जांच कर नदी के रास्ते में जेसीबी मशीन बुलाकर गढ्ढा खुदवाया जिस्से खनन माफिया नदी में ट्रेक्टर ट्राली से खनन न करे।वही खनन विभाग टीम माधोसिंह,राजस्व टीम से कानूनगो रुड़की रमेश चंद,हल्का लेखपाल अनुज यादव,एसआई एस पवार,चेतक कर्मी दिनेश चौहान,होमगार्ड विनोद कुमार,आदि शामिल रहे।