
537 total views
ईद उल फितर को लेकर थाना अध्यक्ष ने ग्रमीणों के साथ कि बैठक,लोगों से ईद उल फितर की नमाज घर पर ही पढ़ने की अपील
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। ईद उल फितर पर्व के मद्देनजर आज दिनांक 9/05/ 21 को आगामी ईद पर्व के संबंध में थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम बढ़ेडी राजपूताना,सांतरशाह क्षेत्र के स्थानीय लोगो की मीटिंग बढ़ेडी राजपुतान प्राथमिक विद्यालय में ली गई। तथा ग्राम भारापुर,भौरी,रतनपुर,मरगुबपुर, हलवहेडी मुस्तफाबाद ,घोड़ेवाला, डेरा के स्थानीय मोजिज लोगो व मस्जिद ,मदरसों के मौलवी, इमामो के साथ मुस्तफाबाद स्थित मदरसे में प्रशासन द्वारा मीटिंग ली गई तथा कोविड-19 की महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए की स्थानीय ग्राम वासियों को ईद उल फितर की नमाज घर पर ही पढ़ने को कहा गया। सभी नमाजी सोशल डिस्टेंस वह माक्स का पालन करते हुए ईद उल फितर की नमाज अपने घरों में ही अदा करें वह कॉविड-19 की इस महामारी से बचने का सिर्फ सावधानी ही एक मात्र तरीका है। थाना प्रभारी बहादराबाद ने लोगों से अपील की की वह बेवजह घरों से बाहर ना निकले और अगर कोई जरूरी काम हो तो वही आदमी घर से बाहर निकले जिस व्यक्ति को काम हो बेवजह सड़कों पर इकट्ठा होने वह बैठकों पर भीड़ लगाकर बैठने से बचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें वह माक्स लगाकर रखें कोविड-19 के प्रति लापरवाही ना करे।