465 total views
हर साल साबिर पाक के मेले में काले जादु की आड़ में परोसा जाता है बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस,ठेकेदार पैसो के लालच में पाक सरजमी को करते है नापाक,क्या इस बार लगेगा लगाम।
(साजिद अली ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़)
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स मेले का आगाज चांद की एक तारीक से होगया है।मेले में झूला सर्कस खेल तमासे का ठेका दरगाह प्रशासन के द्वारा किया जाता है।जिसमें सरते तो बहुत लिखी जाती है लेकिन ठेकेदार उन शर्तो पर खरा नहीं उतरता और नाही दरगाह की तरफ से ठेकेदार द्वारा शर्तो का उलंघन करने पर कोई कार्रवाई होती है।क्या इस बार भी ठेकेदार काले जादु की आड़ में बार बालाओ द्वारा अश्लील डांस परोसा जाएगा यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।वही दो सालो से ठेकेदार झूला सर्कस की टिन सेड से बाउंडरी कराकर एंट्री टिकेट के नाम पर जायरीनो से अतिरिक्त पैसा वसूलता है।आपको बता दें कि फ़िल्मी गानो पर ठुमके लगवाकर कुछ पैसो के लालच में ठेकेदार द्वारा अकीदतमंद जायरीनो की आस्था को ठेस पहुंचाते है।वही उर्स में शामिल होने के लिए देश विदेश से बडी संख्या में श्रद्धा पूर्वक जायरीन दरगाह शरीफ पहुचते हैं।लेकिन चंद पैसों की ख़ातिर ठेकेदार अपने लालच के चलते पाक सरजमी पर बार बालाओ को अपने इशारे पर नचाकर कलियर को बदनाम करते है।वही हर बार मेले में शासन प्रशासन के सामने ठेकेदार द्वारा अश्लील डांस कराकर लाखो जायरीनो की आस्था को ठेस पहुंचाई जाती है।