1,122 total views
दरगाह वक़्फ़ बोर्ड साबिर पाक कार्यलय में तौनत दरगाह प्रबंधक के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत मुख्यमंत्री से की।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।पिरान कलियर दरगाह वक़्फ़ बोर्ड साबिर पाक कार्यलय में तौनत दरगाह प्रबंधक फिर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर चर्चाओं में है।आपको बता दें कि दरगाह कर्मचारियों से लेकर दरगाह प्रबंधक तक किसी न किसी मामले में भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं।वही मोहम्मद अथर निवासी ज्वालापुर हरिद्वार ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजे कर बताया कि कलियर दरगाह साबिर पाक की आय करोड़ों रुपए है जिसमें एक महिला को प्रबंधक नियुक्त किया गया हुआ है।आरोप है की महिला और उनके पति के ऊपर कई मुकदमे दर्ज है। शिकायत में बताया है कि दरगाह प्रबंधक रजिया रात्रि में अपने पति के साथ में कार्यालय में ही रहती है। उनके पति बिना किसी अधिकार कार्यालय में अपने गुर्गों के साथ रहते हैं। और दरगाह के दुकानदारों वह ठेकेदारों पर दबाव बनाकर पैसा वसूल करते हैं।वही मोहम्मद अथर ने आरोप लगाया कि दरगाह इमाम साहब में कई दुकानदारों से अवैध वसूली भी की गई है।आरोप लगाया कि दरगाह प्रबंधक के पति अपने आप को सत्ताधारी पार्टी का नेता बताते हुए अधिकारियों पर रौब भी झाड़ते हैं और दरगाह के कार्य में दखल अंदाजी करते हैं। शिकायत पत्र में मोहम्मद अथर ने मांग कि है की इस मामले की जांच की जाए के उनकी नियुक्ति कैसे हुई है और उनके द्वारा किए गए कार्यों की जांच की जानी भी जरूरी है।वही पत्र में यह भी मांग की गई है कि मामले में पूरी जांच करके उनकी नियुक्ति करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कानून कार्रवाई की जाए इसके साथ ही इस पद के लिए किसी ईमानदार व्यक्ति की नियुक्ति की जाए।