439 total views
कलियर विधानसभा का खादर क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं से कोसों दुर, विधायक फुरकान अहमद नही दे रहे इस ओर कोई ध्यान।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर। पिरान कलियर विधानसभा के खादर क्षेत्र में बुखार खांसी शरीर दर्द जैसी बीमारी ने अपनी पूरी पकड़ बना रख्खी है। बतादे की खादर क्षेत्र में आए दिन कोई ना कोई मौत सही इलाज ना मिलने के कारण होरही है जोकि क्षेत्र में एक गंभीर समस्या को दर्शाता है। आपको बता दें की लगभग दर्जनभर गांव मैं सिर्फ मरगुबपुर में एक स्वास्थ्य केंद्र है जोकी वह भी अपनी खस्ता हालात को दरसाता है जिसमें दो यूनानी आयुर्वेदिक डॉक्टर तैनात है जोकी एक डॉक्टर सिर्फ 3 दिन ही अपनी सेवा मरगूबपुर स्वास्थ्य केंद्र में देता है और दूसरा डॉक्टर भी अभी कॉविड के चलते कहीं और ही ड्यूटी पर रहता है। अब यह दर्जनभर खादर क्षेत्र के लोग राम भरोसे जीने को मजबूर हैं और नाही मरगूबपुर स्वास्थ्य केंद्र पर कोई एमबीबीएस या फिजिसियन डॉक्टर नही है जोकि खादर क्षेत्र के लोग अपना इलाज करासके।आपको बतादें की पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद को विधानसभा चुनाव में खादर क्षेत्र से एक मुश्त लगभग 90 प्रतिसत वोट इन्ही गांव से मिले थे। लेकिन आज यही खादर क्षेत्र इस कोविड-19 की महामारी के चलते अच्छे इलाज से तरस रहा हैं। जोकि फुरकान विधायक को खादर क्षेत्र मे ज्यादा ध्यान देना चाहिए था लेकिन 19 तारीख में अगर विधायक जी ने कोई घोषणा भी की है तो मरगूबपुर के स्वास्थ्य केंद्र को सिर्फ एक छोटी एंबुलेंस वैन देने की घोषणा की है वह भी अभी तक सिर्फ कागजो में ही है नाकी धरातल पर कुछ नहीं है। यहां के स्वास्थ्य केंद्र में किसी अच्छे डॉक्टर की तैनाती या ऑक्सीजन वह बीमार लोगों को भर्ती करने के लिए बैड की सुविधा के लिए कोई कदम उठाया होता और नाही इस क्षेत्र में कोई कोविड सेंटर बनवाया है। जिस्से खादर क्षेत्र की जनता इलाज के अभाव में अपनी जान न गवानी पड़ती और खादर क्षेत्र के लोगों को अच्छा इलाज मुहैया कराते तो खादर क्षेत्र की जनता में विधायक के प्रति और सहानुभूति बढ़ती ना कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधा ना मिलने को लेकर चर्चा का विषय ना बता