583 total views
रहमतपुर शिव मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने दो आरोपियो को चोरी के माल सहित धरदबोचा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।रहमतपुर गांव शिव मंदिर में हुई चोरी की घटना का कलियर पुलिस ने किया खुलासा।जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरी किए गए सामान के साथ दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।आपको बता दें कि रहमतपुर निवासी रविंद्र गिरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गांव के शिव मंदिर के परिसर में बने कमरे से इन्वर्टर बैट्री व अन्य सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।वही मंदिर समिति की ओर से कलियर पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होने पर तत्काल उप निरीक्षक नवीन नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर दोनो आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम आबिद उर्फ बादु और दूसरे ने शमशेर निवासी महमूदपुर कलियर बताया। पुलिस ने दोनों चोरों की निशानदेही पर मंदिर से चोरी किया गया सामान बरामद कर दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल जमेशद अली, हेड कांस्टेबल अलियास अली आदि शामिल रहे।