1,365 total views
गन्नो से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलटने से रोड़ पर लगा जाम,एक कार भी ट्राली की चपेट में आने से बाल-बाल बची।
ब्यूरो रिपोर्ट 24 पब्लिक न्यूज।
रुड़की।बढ़ेडी राजपूतान कलेसर के पास खादर क्षेत्र से ओवरलोड गन्ना मिल की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा।खादर क्षेत्र से गन्नों से भरी ट्राली बढ़ेडी राजपूताना हाईवे पर पलटने से लगा जाम। आपको बता दें की खादर क्षेत्र से गन्ना मिल के कांटो से गन्नो की दुलाई ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा की जाती है।और इन मिल के ट्रैक्टरों में ओवरलोड गन्ना भरा जाता है जिससे हर वर्ष कहीं ना कहीं ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई हादसे हुए है।लेकिन गन्ना मील स्वामी बिना किसी हादसे की परवाह किए बिना ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर दौडाते हैं जिनके खिलाफ आरटीओ से लेकर क्षेत्रीय पुलिस तक भी कोई कार्यवाही नहीं करती। शुक्रवार की शाम के समय एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया खादर क्षेत्र से ओवरलोड गन्ने की ट्राली की चपेट में एक कार आने से बाल बाल बची मौके पर मौजूद लोगों का कहना है की ट्राली में भरे ओवरलोड गन्ने एक कार की पिछली साइड में भी गीरे है।काश अगर कार कुछ सेकेंड ही लेट होती तो यह ट्रैक्टर ट्रॉली उस कार के ऊपर पलट जाती। लेकिन सवाल यही है की इन ओवरलोड मिल के गन्ने के ट्रैक्टर ट्रॉली के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती।आपको बतादे कि हर साल कहीं ना कहीं इन ओवरलोड गन्नों की ट्रैक्टर ट्राली से कोइना कोई हादसा भी जरूर होता है लेकिन इन सब के बावजूद भी शासन प्रशासन भी इस और कोई ध्यान नहीं देता क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार है।गन्ना मिल स्वामी अपना ढुलाई का किराया बचाने के लिए ही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना भरता है।और ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर से लेकर जनता तक कि परवाह किये बिना ही रोड़ पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली दौड़ाते है।