712 total views
ओवरलोड़ खनन के डम्परो से क्षेत्र की सड़के वह नेशनल हाईवे में गढ्ढे,लोगो ने किया प्रदर्शन अवैध खनन से राजस्व को लग रहे लाखो का चूना।
(साजिद अली ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़)
रूड़की। जोरासी जबरदसपुर के लोगों ने अवैध खनन माफियाओ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार एसडीएम से लेकर खनन अधिकारी तक को शिकायत की है। लेकिन इन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई।आपको बता दें कि ओवर लोड खनन के डंम्परो ने नेशनल हाईवे से लेकर ग्रामीणों के खेतो की सड़को पर बेलगाम दौड़ रहे है ओवरलोड़ खनन के डम्पर जिस्से सड़को में बड़े-बड़े गड्ढे होगए है।इन डंम्परो में बॉडी से उपर मिट्टी भरने के कारण रोड़ पर चलने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगो की आँखों में हवा से उड़कर मिट्टी डलने के कारण कोई बड़ा हादसा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता।जोरासी जबरदसपुर के ग्रामीणों का कहना है कि हम अपने खेतों में कैसे जाए इन ओवरलोड खनन के डम्परो ने हमारे खेतों की सारी सड़कें तोड़ दी है सड़कें टूटने से ग्रामीणों के साथ-साथ सरकार के ऊपर भी इन सड़कों के खर्च का बोज पड़ेगा। क्योंकि यह कड़के सरकार द्वारा बनाई गई है जो इन खनन माफियाओं ने ओवरलोड खनन के डंपर चलाकर तोड़ दी है उसे बनाने में सरकार का लाखों का खर्चा होगा आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। वही ग्रामीणों का कहना है कि यह खनन माफिया कई-कई फीट अवैध खनन उठा रहे हैं जिससे राजस्व का भी चूना लग रहा है।वही खनन अधिकारी वह ट्रैफिक पुलिस एआरटीओ इन पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा सड़क के साथ-साथ अवैध खनन उठने से सरकारी खजाने में अधिकारियों के सामने ही चुना लगाया जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी खनन अधिकारी मिट्टी की पैमाइश नहीं कर रहे आखिर इसके पीछे क्या वजह है यह तो वही जाने लेकिन समाचार में प्रकाशित होने के बाद भी संबंधित विभाग आँखे बंद कर बैठा है या कहीं कोई इन खनन माफियाओं के साथ संबंधित विभाग की सांठगांठ तो नहीं इसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।