486 total views
कलियर क्षेत्र में परमिशन की आड़ में राजस्व को लगाया जा रहा लाखो का चूना,ओवरलोड डम्पर धड़ल्ले से चल रहे सम्बंधित अधिकारी मौन।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।दरियापुर में परमिशन के नाम पर रात दिन चल रहा है खनन का खेल,ओवरलोडिंग डंम्परो द्वारा खनन को ठिकाने लगा रहे है।सूत्रों की माने तो खनन माफिया दरियापुर मैं परमिशन से अधिक मिट्टी उठा कर ठिकाने लगा रहे है खनन अधिकारी भी मौन आखिर एसी क्या वजह है जो अधिकारी कार्रवाई नही करते।जिस जगह से खनन उठाया जा रहा है उस साइड पर आकर पैमाइश भी खनन अधिकारी नही करता।रात के समय भी खनन के डम्पर सड़को पे दौड़ते रहते है अगर परमिशन की बात करे तो वह भी 6 बजे के बाद बंद हो जाती है लेकिन खनन माफिया रात का फायदा उठाकर राजस्व को लाखो का चूना लगा रहे है।वही इन ओवरलोड वाहनों से कई बार बड़े-बड़े हादसे भी हो चुके हैं ओर लोगो ने इनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया लेकिन ट्रैफिक पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नही करती।जानकारी के अनुसार खनन के डंम्परो में बॉडी से उपर मिट्टी भरने के कारण रोड़ पर मिट्टी गिरती है जो बारिस होने से सड़क पर कीचड़ जम जाता है जिस्से टूव्हीलर वाहनो का कीचड़ में फिसलने का खतरा भी बना रहता है वही धूप निकने पर पैदल चलने वाले लोगो की आँखों में हवा से उड़कर मिट्टी डलने से कोई बड़ा हादसा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। और इन ओवरलोड डम्परों से मिट्टी उड़ने से क्षेत्र की हवा भी प्रदूषित हो रही है। इन सब के बावजूद भी इन पर रोक नहीं लगाई जा रही है।अफसोस इतना सबकुछ होने के बाउजूद भी प्रशासन इन खनन के ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।सासन प्रशासन के सामने से खुलेआम ओवरलोडिंग खनन से भरे हुए डंम्पर व ट्रक्टर ट्राली गुजरते हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे है।खनन अधिकारी प्रदीप का कहना है की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।